रायपुर। बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के रायपुर के सरकारी बंगले में चोरी करने के बाद चोरों ने एटीएम से भी पैसे पार कर दिए है. कलेक्टर के घर की महिला केयरटेकर ऋतु बेहरा के एटीएम से 50 हजार रुपए निकाल लिए. हालांकि एटीएस से पैसे निकालते समय चोर की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के मुताबिक रायपुर के शांतिनगर ई-8 सरकारी मकान में चोरों ने धावा बोलकर करीब 6 लाख 72 हजार रूपए के ज्वेलरी चुरा ले गए. जिस वक्त यह घटना हुई कलेक्टर शिखा राजपूत समेत घर के सभी सदस्य दीपावली मनाने बेमेतरा गए थे.

 

सीसीटीवी में चोर की कैद हुई तस्वीर

पुलिस के अनुसार 10 तोले का सोने का मंगलसूत्र, करीबन 5 तोला की पांच सोने की चैन, 4 तोला के पांच सोने की लॉकेट, करीब 10 तोले के 5 सोने के सिक्के कुल करीब 6 लाख 72 हजार रुपए की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस ने कलेक्टर की शिकायत पर धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज किया है.

वहीं घर में चोरी करने के बाद चोरों ने एटीएम से भी पैसे निकाल लिए. महिला केयरटेकर ऋतु बेहरा के एटीएस से दो बार में 50 हजार रूपए निकाल ले गए. इस बीच चोर अपना सुराग छोड़ गए, जो पुलिस के हाथ लगी है. एटीएस से पैसे निकालते समय सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीरें कैद हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.