विक्रम मिश्र, झांसी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. क्रिकेट खेलते समय अचानक एलआईसी अधिकारी की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. घटना के बाद उनके दोस्तों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- मौत का मेलाः अचानक टूटकर जमीन पर गिरा झूला, चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की गई जान, 5 घायल

बता दें कि पूरा मामला सीपरी बाजार के नालगंज के जीआईसी मैदान का है. एलआईसी अधिकारी रविन्द्र अहिरवार छुट्टी के दिन अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचे थे. खेल के दौरान रविन्द्र ओवर की तीसरी गेंद फेंक रहे थे, तभी अचानक मैदान पर गिर पड़े. साथियों ने उन्हें संभाला और पानी पिलाया, लेकिन पानी पीते ही उल्टी होने लगी. तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और रविन्द्र को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खूनी मंजरः तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी ठोकर, मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत

छोटे भाई अरविंद ने बताया कि रविन्द्र क्रिकेट के शौकीन थे और अक्सर समय मिलने पर खेलते थे. परिवार में पिता राजमिस्त्री हैं, जबकि बड़ा भाई गुजरात की एक कंपनी में काम करता है. रविन्द्र दो साल पहले एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे और उनकी शादी की तैयारी चल रही थी. कुछ समय पहले उन्होंने अपना पूरा बॉडी चेकअप कराया था, जिसमें सभी रिपोर्ट सामान्य थीं.