JP Nadda On Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव को लेकर पहले चरण के जारी मतदान के बीच बड़ा दावा किया है। जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार जनता का रुझान एनडीए (NDA) के पक्ष में है। हमारी सरकार बनेगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फर्जी वोट और वोट चोरी (Vote Chori) के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कन्फ्यूज इंसान हैं। वे मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं।
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वे मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। वे सैनिकों का भी अपमान कर चुके हैं। खुद कभी संसद में नहीं बैठते हैं, लेकिन एसआईआर को लेकर जरूर सवाल उठा दिया। राहुल कहीं 10 लाख कहते हैं, कहीं 7 लाख कहते हैं। वे एसआईआर को लेकर कन्फ्यूज हैं। उनके पास कोई गंभीर सोच नहीं है।
जेपी नड्डा ने एसआईआर और वोट चोरी के मसले पर कहा कि अगर अभी तक वोट चोरी हुई है तो यह एसआईआर से ही ठीक होगी। राहुल गांधी का एक गुप्त एजेंडा है, वे घुसपैठियों को प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं। अब बिहार के लोगों को तय करना है कि वे क्या चाहते हैं। राहुल पहले ही बिहार में हार मान चुके हैं और अब वे बहाने ढूंढ रहे हैं, जो बच्चा पढ़ाई में कमजोर होता है, वह हमेशा अपने टीचर को ही दोष देता है।
जंगलराज के लिए आरजेडी को ठहराया जिम्मेदार
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव पर कहा कि हम ये चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। बिहार में फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश जी के नेतृत्व में आगे सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का डीएनए नहीं बदला है। जंगलराज इनका कल्चर रहा है। 20 साल हो गए, क्या कभी आरजेडी ने कहा कि उनसे गलती हो गई। मीसा भारती की शादी में टाटा का शोरूम तोड़कर गाड़ी ले गए, क्या कभी सॉरी बोला।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

