Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बूथ परिसर में हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुरक्षाकर्मी पर मतदाताओं को डराने का आरोप
दरअसल पूरा मामला मनेर विधानसभा के बूथ नंबर 79 का है। जानकारी के मुताबिक, सुबह जब भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे, तो वोट डालने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी मतदाताओं को डराने और एक खास राजनीतिक दल के पक्ष में काम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बूथ परिसर में ही सुरक्षाकर्मियों से बहस शुरू कर दी, जिससे कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया।
भाई वीरेंद्र का वीडियो वायरल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और मतदान प्रक्रिया को दोबारा सामान्य कराया। एहतियात के तौर पर बूथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वायरल वीडियो में यह साफ-साफ दिख रहा है कि भाई वीरेंद्र सुरक्षाकर्मियों से कह रहे हैं कि, आपको किसी को चेक करने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ऐ तिवारी…ऐ तिवारी…यहां दूसरा बात हो जाएगा….देह में आग लगा देंगे। हालांकि यह साफ नहीं हो सका की वो खुद को आग लगाने की बात कह रहे हैं या सुरक्षाकर्मी को।
क्या बोले भाई वीरेंद्र?
मीडिया से बात करते हुए आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने कहा कि, कई बूथों पर सुरक्षाकर्मी मनमानी कर रहे हैं। जहां चार बूथ हैं, वहां सिर्फ एक लाइन लगाई गई है। इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है और माहौल पक्षपाती लग रहा है। उनका कहना था कि कुछ सुरक्षाकर्मी लोगों को डराकर मतदान केंद्रों से वापस भेज रहे हैं, जिससे निष्पक्ष मतदान प्रभावित हो सकता है।
प्रशासन ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, प्रशासन ने भाई वीरेंद्र के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। अधिकारियों का कहना है कि मनेर समेत पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में चल रहा है। सभी बूथों पर अधिकारी निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।
2020 में मिली थी शानदार जीत
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मनेर सीट पर आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निखिल आनंद को 32,917 वोटों के अंतर से हराया था। उस चुनाव में भाई वीरेंद्र को 94,223 वोट (लगभग 47%), जबकि निखिल आनंद को 61,306 वोट मिले थे। इस बार भी मनेर सीट पर मुकाबला कड़ा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बिहार के दो जिलों में मतदान का बहिष्कार, बूथ संख्या 175 पर कई घंटों में पड़े महज तीन वोट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

