Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण का मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पैतृक गांव अलौली विधानसभा के अंतर्गत शेरबनी में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपने गांव से जुड़ी यादों, परिवार के रिश्तों और राहुल गांधी के ताजा बयान पर खुलकर बात की। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान का दर्द छलक गया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चाचा ने परिवार तोड़ा और चचेरे भाई ने मां का अपमान किया।

चिराग पासवान ने कहा कि गांव आना हमेशा ही सुखद एहसास होता है। मैं इस मिट्टी से जुड़ा हूं और यह रिश्ता मेरे पिता रामविलास पासवान ने मुझे सौंपा है। मैं चाहता हूं कि अगली पीढ़ी भी इस रिश्ते को ऐसे ही सहेजकर रखे हैं।

चिराग पासवान से मीडिया ने पूछा गया कि इस बार उनके ही चचेरे भाई यशराज पासवान उनके खिलाफ चुनावी मैदान में हैं, तो उन्होंने कहा कि देखिए, चुनाव में जनता फैसला करेगी। लेकिन निजी रिश्तों में जो बातें हुईं, वे बेहद दुखद हैं। मेरे भाई जिनका जिक्र हो रहा है उन्होंने मेरे और मेरी मां के लिए जो बातें कही हैं, वे मर्यादा के बिल्कुल बाहर थीं। वह परिवार के सबसे छोटे हैं, मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया। हालांकि उन्होंने हमारी भावनाओं को गहराई से चोट पहुंचाई।

चिराग ने कहा कि मेरी मां के बारे में जिस तरह की बातें कही गईं, वह किसी भी परिवार के लिए असहनीय होती है। उन्होंने मर्यादाओं को तोड़ा है। मैं मानता हूं कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन निजी रिश्तों का अपमान कभी स्वीकार्य नहीं है। इसलिए, माफ करना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अफसोस है कि परिवार के सबसे छोटे सदस्य से ऐसी उम्मीद नहीं थी। वह युवा हैं, उन्हें मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए थी। मैं चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ी परिवार की परंपरा और संस्कार को पहचान कर राजनीति में उतरे।

चाचा ने परिवार को तोड़ा

चिराग पासवान ने चाचा के साथ रिश्तों पर बोलते हुए कहा कि परिवार में सुलह या दूरी की पहल अब पूरी तरह से चाचा के हाथ में है। उन्होंने कहा कि परिवार में बड़े होने के नाते जिम्मेदारी उन्हीं की है कि वे रिश्ता जोड़ना चाहते हैं या नहीं। मैं हमेशा उनका सम्मान करता रहा हूं, लेकिन उन्होंने ही कहा था कि सूरज पश्चिम से निकल जाएगा, पर चिराग से रिश्ता नहीं होगा। ऐसे शब्द मेरे चाचा के थे, न कि मेरे। चिराग ने आगे कहा कि वह अब भी उम्मीद करते हैं कि परिवार के रिश्ते राजनीति से ऊपर रहेंगे, पर पहल करने की जिम्मेदारी चाचा की है।

हर मतदाता को अपने वोट का करना चाहिए इस्तेमाल

वोट डालने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व देशवासियों के सर्वोच्च अधिकारों में से एक है। हर मतदाता को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि यही हमारे भविष्य को तय करता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग विकास चाहते हैं, जो चाहते हैं कि बिहार आत्मनिर्भर बने, वे सही उम्मीदवार चुनें। मैं बिहार के युवाओं से खास अपील करता हूं कि घर से निकलें और मतदान करें।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m