पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण के गोविंदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर तीखे हमले किए।
छोटे-छोटे विषयों पर बयान देने लगे
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब जनता के मुद्दों से भटक चुके हैं और छोटे-छोटे विषयों पर बयान देने लगे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी भाषण क्या देते हैं कांग्रेस के पोस्टर में RJD की फोटो बड़ी है और कांग्रेस की छोटी। देश के प्रधानमंत्री के पास क्या और कोई काम नहीं है जो वो हमारे पोस्टर की फोटो नाप रहे हैं? वो कहते हैं हम उनका अपमान कर रहे हैं, जबकि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं।
महागठबंधन की सरकार बनना तय
प्रियंका ने आगे कहा कल राहुल गांधी ने दिखाया कि किस तरह से सरकार वोटों की चोरी कर रही है। अगर ये चुनाव निष्पक्ष हुआ तो महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
बिहार में 27 पुल गिर चुके
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि “पिछले तीन साल में बिहार में 27 पुल गिर चुके हैं। चंपारण की यही धरती है, जहां से महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। आज अंग्रेज नहीं हैं, लेकिन मोदी का साम्राज्य जरूर है, जहां सब कुछ महंगा हो गया है।
दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीते 20 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन रोजगार कहां है? आधी आबादी पलायन कर चुकी है। रोजगार की तलाश में युवाओं को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है।
देश के उद्योग दोस्तों को सौंप दिए
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के उद्योग अपने दो दोस्तों को सौंप दिए हैं। पहले लोग सरकारी कारखानों में नौकरी की उम्मीद करते थे, लेकिन अब वहां ठेकेदारी और निजीकरण का राज है। देश की संपत्ति कुछ हाथों में सिमटती जा रही है।
दिल्ली से सरकार चल रही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा नीतीश कुमार के पास अब कुछ भी नहीं है, दिल्ली से सरकार चल रही है। प्रधानमंत्री बिहार आते हैं और बेरोजगारी, शिक्षा या महंगाई की बात छोड़कर पोस्टर पर लगी तस्वीरों की चर्चा करते हैं।
समाज का बोझ कैसे उठाना पड़ता
महिलाओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा मैं भी एक महिला हूं, समझती हूं समाज का बोझ कैसे उठाना पड़ता है। मोदी जी ने महिलाओं के लिए क्या किया? चुनाव आया तो अब बोल रहे हैं, 10 हजार रुपए ले लो। इसका क्या मतलब है? ये जनता को खरीदने की कोशिश है।
वोट सोच-समझकर देना
प्रियंका ने अंत में कहा जो लोग चुनाव से पहले पैसे बांट रहे हैं, उनसे सावधान रहिए। उनका मकसद सिर्फ फायदा उठाना है। पैसे ले लो, लेकिन वोट सोच-समझकर देना, बिहार का भविष्य तुम्हारे हाथ में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

