राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को 25 नवंबर को एक और स्टेडियम मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम शहर के कोलार में बनकर तैयार हुआ है।

दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 किसानों की मौत, खाद लेकर लौटते वक्त हुए हादसे के शिकार

एक साथ अनेक खेलों का आयोजन

मामले को लेकर भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- भव्य इनडोर और आउट डोर स्टेडियम का निर्माण मुखर्जी नगर कोलार एवं भोपालवासियों के लिए किया गया है। यहां एक साथ क्रिकेट, फुटबॉल, खो खो, मलख़म, बास्केट बॉल, टेनिस, बेमिंटम, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, रॉक क्लाइम्बिंग सहित आदि अनेक खेल एक साथ खेले जा सकेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः सीएम डॉ मोहन बोले- प्रथम चरण की वोटिंग के बीच हरियाणा चुनाव की बात

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से निर्माण

बता दें कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है। मुखर्जी नगर कोलार क्षेत्र सहित लगभग 5 लाख आबादी के बीच यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H