एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की भारत-चीन युद्ध पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर की शुरुआत सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज से हो रही है. साहस, बलिदान और निस्वार्थ वीरता की कहानी को महानायक की गहरी, दमदार और प्रेरक आवाज काफी रोमांचक बना रही है.

बता दें कि पहले ही फ्रेम से ट्रेलर अपने ग्रैंड सीन और मिशन से दर्शक को बांध रहा है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. रॉकिंग स्टार यश (Yash) ने एक दिल छू लेने वाले नोट के साथ ट्रेलर लॉन्च किया है. ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- “सच्ची घटना पर आधारित, जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया, 120 बहादुर का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है. #120Bahadur #EkSauBeesBahadur. स्पेशल थैंक्स: Mr. @amitabhbachchan Sir.”

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) के ट्रेलर में रेजांग ला की लड़ाई की रोमांचक झलक दिखाता है, वह ऐतिहासिक पल जब चार्ली कंपनी के 120 सैनिक 3000 दुश्मन सैनिकों के सामने डटे रहे. फिल्म में राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला, बृजेश करनवाल, अतुल सिंह और वरिष्ठ अधिकारी अजिंक्य देव और एजाज खान भी नजर आएंगे.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

बता दें कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभा रहे हैं. डायरेक्टर रजनीश ‘रेज़ी’ घई द्वारा निर्देशित और रितेश सिद्धवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है.