गोंडा. UP के झांसी मंडल कमिश्नर कार्यालय में तैनात रहे सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर दीपक कुमार मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक दौलत मिलने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. गोपनीय जांच में पता चला है कि सेलरी से उन्होंने 72.80 लाख रुपये अर्जित किया. जबकि सम्पत्तियों को खरीदने और भरण पोषण पर उससे अधिक, यानी 1.27 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. नाजिर आय से अधिक 56 लाख रुपये का हिसाब नहीं दे पाए हैं.

बता दें कि बीते 1 नवंबर को भी आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था. जहां सहारनपुर में विजिलेंस विभाग ने सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के बृजेश नगर स्थित आवास और पेपर रोड पर बने फार्महाउस समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.

इसे भी पढे़ं : PM मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने बनारस रेलवे स्टेशन पर की तैयारियों की समीक्षा, अफसरों को दिए अहम दिशा-निर्देश

एसपी विजिलेंस राजीव कुमार के नेतृत्व में मेरठ विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. टीम ने राणा के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किया था. पूरी छापेमारी की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था.