पूर्णिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार को एक बार फिर प्रगति की राह पर लौटना है। यहां दुनिया के बेहतरीन कॉलेज, विश्वविद्यालय और अस्पताल बनने चाहिए। बिहार में पर्यटन उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण का बड़ा केंद्र बनने की क्षमता है।
सरकारों की सोच छोटी
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती हैं, लेकिन सरकारों की सोच छोटी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह काम मोदी-नीतीश की जोड़ी के बस की बात नहीं है। नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते क्योंकि उनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है।
युवाओं को चाहिए शिक्षा
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवाओं में अपार प्रतिभा है, लेकिन अवसरों की कमी ने उन्हें मजबूर किया है कि वे रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करें। उन्होंने कहा अगर बिहार में ही रोजगार और उद्योग मिल जाएं तो कोई भी युवा पंजाब, दिल्ली या गुजरात क्यों जाएगा? हमें बिहार को ऐसा बनाना है जहां पढ़ाई, रोजगार और इलाज सब कुछ बेहतरीन हो।
कांग्रेस और महागठबंधन दे सकते हैं नया बिहार
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार आने पर शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में क्रांति लाई जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार झूठे वादों पर नहीं, बल्कि विकास के असली विजन पर वोट दें। उन्होंने कहा हम बिहार को उस स्थान पर ले जाएंगे, जहां से देश के हर हिस्से में लोग प्रेरणा लेंगे। ये सिर्फ चुनावी वादा नहीं, हमारी प्रतिबद्धता है।
जनता में दिखा जोश
पूर्णिया की इस सभा में राहुल गांधी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ ने बार-बार राहुल गांधी जिंदाबाद और महागठबंधन एकजुट है के नारे लगाए। राहुल ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हर वर्ग को साथ लेकर चलना जरूरी है।
उन्होंने अपने भाषण का समापन इस संदेश के साथ किया बिहार का भविष्य आपके हाथों में है, अब फैसला विकास के नाम पर होना चाहिए, न कि जात-पात या नफरत की राजनीति पर।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

