सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा में संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने मंच साझा करते हुए राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के पक्ष में वोट देने की अपील की।

चुनाव आयोग बीजेपी की बी टीम है – अखिलेश यादव का हमला

सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश में आज लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रह गया है बल्कि बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहा है। अखिलेश ने आगे कहा कि बिहार और देश दोनों जगह जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा एनडीए सरकार ने जनता से झूठे वादे किए रोजगार का वादा किया लेकिन युवाओं को बेरोजगारी दी। इसलिए इस बार जनता ने मन बना लिया है कि बिहार से भी और केंद्र से भी एनडीए की सरकार को हटाना है

5 किलो अनाज देकर जनता को ठगा गया

वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जनता को सिर्फ 5 किलो अनाज देकर खुश रखना चाहती है। यह जनता का अपमान है। लोग अब समझ चुके हैं कि यह राहत नहीं बल्कि धोखा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और केंद्र से भी एनडीए की विदाई तय है। सहनी ने कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और बिहार से नई राजनीति की शुरुआत होगी।

महागठबंधन में दिखी एकजुटता, भीड़ से उत्साहित हुए नेता

लखौरा की सभा में भारी भीड़ उमड़ी जिसे देखकर दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। मंच से अखिलेश यादव और मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन अब मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है और जनता का साथ इस बार उनके साथ है। जनसभा के दौरान लोगों ने बदलाव चाहिए और महागठबंधन ज़िंदाबाद के नारे लगाकर माहौल को जोशीला बना दिया।