शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शरिया कानून चल रहा है। इसी की आड़ में तीन तलाक में मामले में बड़ा खेला हो रहा है। भोपाल रियासत की सील लगाकर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही। तीन तलाक कानून पर अमल नहीं हो रहा है। साल मार्च 2020 से साल 2024 तक 2 हजार से ज्यादा तलाक भोपाल में हुए हैं।

तलाक के नाम गलत किया जा रहा

दरअसल सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मामले का खुलासा हुआ है। मामले को लेकर आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने मसाजिद कमेटी (कजियात) पर कई गंभीर आरोप लगाए है। आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शमशुल हसन ने कहा- भोपाल ने शरिया कानून का राज चल रहा है। मुस्लिम बच्चियों के साथ तलाक के नाम गलत किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज के खिलाफ टिप्पणी की आग MP पहुंचीः जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख का दतिया

रियासत की सील लगाकर कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा

1947 में खत्म हो चुकी भोपाल रियासत की सील लगाकर तीन तलाक के कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है। साल 2020 में हाईकोर्ट जबलपुर में माफीनामा के बाद भी तीन तलाक का गंदा खेल जारी है। कुरान में तीन तलाक को सबसे बुरा माना गया है। अब क़ाज़ी, मुल्ले, मौलवी, नकवी, हाफिज पैसे के खातिर बड़ा खेल कर रहे है। 5-5 हजार में तीन तलाक कराए जा रहे है।मजहब के डर से पीड़िताओं और परिजनों ने काजी, मौलाना और मसाजिद कमेटी के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।

पीड़िताएं गैर मुस्लिमों के साथ जाने को मजबूर

इस्लाम में बच्चियां नहीं उठा पाती ऐसे जुल्म के खिलाफ आवाज। सूचना के अधिकार के तहत मिले कागजातों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में शिकायत की गई है। कजियात इस्लाम की फजीहत करा रहा है। आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी कई पीड़िताओं की आवाज उठाएगी। ऐसे ही चला तो मुस्लिम पीड़िताएं गैर मुस्लिमों के साथ जाने को मजबूर हो रही है। गुनहगारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। मामले में अपलसंख्यक विभाग मंत्री कृष्णा गौर ने जांच का आश्वासन दिया है।

भोपाल को मिलेगा एक और नया स्टेडियमः 25 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन करेंगे लोकार्पण, विधायक रामेश्वर

मुझे जानकारी नहीं- मसाजिद कमेटी के सचिव

इस मामले में मसाजिद कमेटी के सचिव औबेज अली ने कहा कि मैंने एक, डेढ़ साल से काम जिम्मेदारी संभाल रहा हूं। अभी कामकाज समझ रहा हूं। मुझे ज्यादा जानकारी भी अभी नहीं है। अभी किसी कार्यक्रम में हूं।

कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर विक्रम चौधरी ने कहा कि अब बीजेपी जवाब दे जो बड़े-बड़े दावे करती थी। मुसलमानो में महिलाओं के उद्धार नहीं उनका जो शोषण हो रहा है। गजब है धर्म के नाम पर यह सरिया कानून लेकर आए और चला रहे हैं, लेकिन सरकार को पता नहीं। तीन तलाक़ के मामले में बुर्का पहनाकर आखिर कौन सी महिलाएं थी जो मंच पर बैठी। यह मामला सरकार के मुंह पर तमाचा है। इसे लेकर सरकार के जिम्मेदार इस्तीफा दें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का रिजल्ट जारी: विधायक लखन घनघोरिया के बेटे पहले नंबर पर, शहर अध्यक्ष और प्रदेश

BJP ने कही ये बात

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि सरिया कानून हो या कोई अन्य इस प्रकार का कानून, उसको लागू करने का प्रयास करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोरता कार्रवाई की जाएगी। देश संविधान से चलता है, जो हमारे संविधान के निर्माता ने देश के सामने रखने का काम किया था उसे स्थिति में अगर कोई भी व्यक्ति अपनी धार्मिक भावनाओं को संविधान से ऊपर तक की देता है, इस प्रकार से अनैतिक और दुराचार का आचरण करता है तो उसके ऊपर कठोरता कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पहले भी हमने इस प्रकार के तत्वों को मध्य प्रदेश में पूरी तरीके से नेस्तनाबूद किया है। आगे भी मध्य प्रदेश की सरकार का पूर्ण कमिटमेंट है कि सरिया और जिहादी मानसिकता के आधार पर मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को कानून अपने मुताबिक संविधान समझ ढंग से सजा देने का काम करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H