अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस लाइन के अश्वरोही दल का अभिन्न हिस्सा रहा अश्व ‘नोटीबॉय’ अब नहीं रहा। करीब 31 साल तक मध्यप्रदेश पुलिस की सेवा करने वाले इस समर्पित और सेवाभावी घोड़े का गुरुवार को निधन हो गया। एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस लाइन पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि नोटीबॉय ने कानून व्यवस्था की ड्यूटी, बाबा महाकाल की सवारी, धार्मिक आयोजनों और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पुलिस का गौरव बढ़ाया।

कई मेडल किए अपने नाम

नोटीबॉय ने नेशनल और ऑल इंडिया हॉर्स जंपिंग प्रतियोगिताओं में कई मेडल, जिनमें गोल्ड मेडल भी शामिल हैं, अपने नाम किए थे। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नोटीबॉय का पोस्टमॉर्टम कर पुलिस लाइन परिसर में ही सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

पुलिस लाइन में मेमोरियल बनाने की घोषणा

उन्होंने कहा कि 31 साल उसने हमारे विभाग को सेवा दी है। हम उसके नाम से जल्द ही एक मेमोरियल भी पुलिस लाइन में बनाएंगे। नोटीबॉय के निधन से पुलिस विभाग में गहरा भावनात्मक माहौल है। साथी जवानों ने उसे अंतिम विदाई देते हुए कहा कि वो सिर्फ घोड़ा नहीं, वर्दी का गर्व और हमारा साथी था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H