T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को सौंपी है। यह टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर बेहद भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने इस महा-इवेंट के लिए पांच प्रमुख शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है।
शॉर्टलिस्ट किए गए पांच प्रमुख शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वही स्टेडियम जिसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी की थी। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माने जाने वाले इस मैदान की दर्शक क्षमता एक लाख से अधिक है, और ऐसे में यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महोत्सव से कम नहीं होगा।
डिफेंडिंग चैंपियन है भारत
भारत 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। पिछले साल जून में बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। उस समय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी, और इस बार टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे। घरेलू माहौल और दर्शकों के जबरदस्त समर्थन के बीच भारत के पास लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका होगा।
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, चुने गए सभी शहरों को “टियर-1 वेन्यू” का दर्जा प्राप्त है, जहां दर्शकों का उत्साह और सुविधाएं दोनों विश्वस्तरीय हैं। बीसीसीआई ने इन शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत योजना बना ली है।
पाकिस्तान श्रीलंका में खेलेगा अपने मैच
भारत-पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए इस टूर्नामेंट में एक बार फिर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डों (BCCI-PCB) के बीच हुए समझौते के अनुसार, दोनों देश 2027 तक एक-दूसरे की सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे, बल्कि न्यूट्रल वेन्यू पर ही भिड़ेंगे।
श्रीलंका, पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू की भूमिका निभाएगा। वहां कोलंबो सहित तीन स्थानों पर मुकाबले खेले जाने की योजना है। यदि पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो फाइनल मैच श्रीलंका में ही आयोजित किया जाएगा, भले ही भारत टूर्नामेंट का मेजबान क्यों न हो।
शेड्यूल का ऐलान जल्द
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी अगले साल फरवरी-मार्च 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। टीमों, ग्रुपों और स्थलों की अंतिम पुष्टि इसी के साथ होगी। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, ठीक वैसे ही जैसे 2024 के संस्करण में हुआ था। इन टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।
फॉर्मेट के तहत 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए जाएंगे। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें होंगी। यहां से भी हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, और सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए भिड़ेंगी।
भारत-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड है सबसे सफल टीमें
टी-20 विश्व कप का आगाज़ साल 2007 में हुआ था, जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था। इसके 17 साल बाद, 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराते हुए दूसरी बार ट्रॉफी जीती। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड भी दो-दो बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब जीता है।
भारत के पास घर में खिताब बचाने का सुनहरा मौका
भारत के पास इस बार घरेलू धरती पर अपने खिताब की रक्षा करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है, और कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक नेतृत्व शैली से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि स्पिन-अनुकूल पिचों और घरेलू समर्थन के चलते टीम इंडिया एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

