यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। इंदौर के देपालपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कॉलोनी का नव निर्माणाधीन गेट अचानक भरभराकर गिर गया। इस घटना में चार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि यह कॉलनी पहले भी कई मामलों के कारण चर्चा में बनी रही है।

यह पूरा मामला सिग्नेचर लैंडमार्क कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सिग्नेचर लैंडमार्ड का नव निर्माणाधीन गेट भरभराकर गिर गया। इस घटना में चार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें: घोड़े को सम्मानपूर्वक दी अंतिम विदाई: 31 साल तक वर्दी का साथी रहा ‘नोटीबॉय’, बाबा महाकाल की सवारी समेत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बढ़ाया था उज्जैन पुलिस का गौरव

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह कॉलोनी पहले भी कई मामलों के कारण चर्चा में बनी रही है। फिलहाल इस हादसे पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या कॉलोनीवासी का बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: बालाघाट के इन गांवों में मलेरिया का प्रकोप: बड़े से लेकर छोटे बच्चे प्रभावित, गरीबी के चलते इलाज में हो रही परेशानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H