CG News: पखांजुर. कोयलीबेड़ा ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. शासकीय प्राथमिक शाला तुरसानी में कई महीनों से एकमात्र शिक्षक के सहारे चल रही पढ़ाई पर अभिभावकों ने ताला जड़ दिया. नाराज़ पालकों ने स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय पहुंचे और स्कूल की चाबी सौंप दी. उनका अल्टीमेटम है– जब तक दो शिक्षकों की नियुक्ति न हो, स्कूल परिसर बंद रहेगा. इस घटना ने स्थानीय शिक्षा विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


अभिभावकों का गुस्सा फूटा: ‘एक शिक्षक पर सब कुछ, जिम्मेदार सोए हुए’
तुरसानी स्कूल के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल कई महीनों से एकल शिक्षक के भरोसे छोड़ दिया गया है, जिससे प्राथमिक शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. “हमने कई बार लिखित शिकायतें कीं, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं,” एक अभिभावक ने कहा. आज सुबह स्कूल परिसर में ताला लगाने के बाद दर्जनों पालक और बच्चे सड़क पर उतर आए. उन्होंने नारेबाजी करते हुए बीईओ कार्यालय का घेराव किया, जहां चाबी सौंपते हुए मांग दोहराई कि शिक्षकों की कमी दूर न होने पर प्रदर्शन जारी रहेगा.

