Hathras Road Accident:उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार टैंकर और रोडवेज बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 17-18 यात्री घायल हो गई। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कई लोग टैंकर के नीचे दबे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर CHC सासनी और जिला अस्पताल रेफर कर रही है।