प्रमोद कुमार/कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के भीतर असंतोष और बगावत के स्वर तेज होते जा रहे हैं। कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर राजद के प्रत्याशी अजीत सिंह ने खुली मंच से ऐसा बयान दे दिया जिसने पूरे राजनीतिक माहौल में भूचाल ला दिया है।
अगर मैं हारा तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे
रामगढ़ में आयोजित राजद की एक चुनावी सभा में अजीत सिंह ने मंच से कहा रामगढ़ में जो खेल चल रहा है मैं सब समझ रहा हूं। अगर मुझे यहां हराने की साजिश सफल रही, तो बिहार में तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस बयान के साथ उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि पार्टी के भीतर उनके खिलाफ चाल चलने वालों को वह बख्शने वाले नहीं हैं।
यादव वोट बैंक में फूट
सूत्रों के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र में यादव समाज के एक बड़े वर्ग का झुकाव बसपा उम्मीदवार सतीश यादव उर्फ पिंटू सिंह की ओर हो गया है। यही वजह बताई जा रही है कि अजीत सिंह का गुस्सा मंच से फूट पड़ा। उनके समर्थकों का आरोप है कि अंदरखाने से उन्हें कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं।
सुधाकर सिंह ने भी दिखाई नाराज़गी
सभा में मौजूद बक्सर के सांसद और अजीत सिंह के बड़े भाई सुधाकर सिंह ने भी अपने अंदाज़ में हुंकार भरते हुए कहा कि पार्टी के अंदरूनी विरोध से वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद माहौल और भी गर्म हो गया।
राजद कार्यकर्ताओं में रोष
अजीत सिंह के बयान से राजद कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी है। कई स्थानीय नेताओं ने इसे अशोभनीय और अनुशासनहीन बताया है। पार्टी कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि अजीत सिंह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें अन्यथा रामगढ़ में उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। पार्टी नेतृत्व भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है।
राजद में असंतोष की आंच तेज
इस बयान ने साफ संकेत दिया है कि राजद के भीतर चुनावी मौसम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रामगढ़ से उठी यह बगावत पार्टी के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है, खासकर तब जब पूरा संगठन चुनावी मोड में है और विरोधी दल इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

