गया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ। इस बार मतदाताओं में उत्साह और जोश दोनों ही देखने को मिला। राज्य भर में लगभग 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि अभी फाइनल आना बाकी है। इस बार के वोटिंग प्रतिशत को पिछले कई वर्षों की तुलना में एक नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।

बिहार में हो रहे परिवर्तन का संकेत

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गया में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मतदान दर बिहार में हो रहे परिवर्तन का संकेत है। उन्होंने कहा पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है। 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है। किशोर ने दावा किया कि जनता इस बार किसी नए विकल्प की तलाश में है और जन सुराज का संदेश गांव-गांव तक पहुंच चुका है।

फिर से NDA सरकार बनेगी

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में कहा कि लोगों ने एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा फिर से NDA सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि लिखकर ले लीजिए विजय सिन्हा लखीसराय से नहीं जीतेंगे, लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने लखीसराय सीट को हॉट सीट” करार देते हुए कहा कि यहां की जनता ने विपक्ष की राजनीति को नकार दिया है।

अंतिम आंकड़े आना बाकी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है, डेटा अपडेट किया जा रहा है। महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही है। मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम आंकड़े प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

विरोध का सामना करना पड़ा

इस बीच ADG कुंदन कृष्णन ने बताया कि राज्य में मतदान के दौरान केवल दो-तीन मामूली घटनाएं सामने आईं। उन्होंने बताया पहली घटना लखीसराय जिले के खुरियारी गांव की है, जहां सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों और नेताओं के बीच विवाद हुआ। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को वहां विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाल लिया।

इतना शांतिपूर्ण मतदान नहीं हुआ था

उन्होंने आगे कहा दूसरी घटना सारण जिले के दाउदनगर थाने के जयसिंहपुर गांव में हुई, जहां मामूली कहा-सुनी की सूचना मिली। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस बार बिहार में पहले कभी इतना शांतिपूर्ण मतदान नहीं हुआ था। सुरक्षा बलों ने बेहतरीन काम किया एक महीने में 850 अवैध हथियार और करीब 4,000 कारतूस जब्त किए गए।

अब दूसरे चरण में बाकी सीटों पर होगा मतदान

पहले चरण की सफलता के बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है इसके बाद सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी रहेंगी, जब मतगणना के साथ यह तय होगा कि जनता का जनादेश किसके पक्ष में गया है बदलाव की दिशा में या स्थिर सरकार के समर्थन में।