कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का चिकित्सा शिक्षा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। पीडियाट्रिक एजुकेशन पर आयोजित इस 12वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 7 से 9 नवंबर 2025 तक ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग और ग्वालियर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की ओर आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन का विषय है “Advancing Excellence in Medical Education – Innovate, Inspire, Impact” है। जिसके जरिये चिकित्सा शिक्षा में नवाचार, प्रेरणा और प्रभावशीलता पर फोकस किया जाएगा। कॉन्फ्रेस का उद्घाटन समारोह 8 नवंबर को सुबह 9 बजे कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, ग्वालियर के ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय गोयल होंगे, जो वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव हैं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बीजेपी नेता और नेत्री के बीच विवाद: जिला अध्यक्ष से लेकर भोपाल तक पहुंची शिकायत, कांग्रेस ने कहा- अब उत्पीड़न पार्टी बन गई है भाजपा

डॉ. गोयल ने ग्वालियर के कलेक्टर रहते हुए उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य किया है और देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं बाल रोग विशेषज्ञ माने जाते हैं। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ.) आर. के. तालुजा करेंगी। यह सम्मेलन न सिर्फ ग्वालियर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है और इससे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़: कई राउंड हुए फायर, थाना प्रभारी घायल; जंगल की तरफ भागे निकले आरोपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H