नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सल मोर्चा पर सर्चिंग करने निकले जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हॉकफोर्स के ये जवान गोदरी कैंप के है। जो कि दो दिन पहले नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने पर जंगल में सर्चिंग के लिये उतारे गये थे। तीन-चार दिनों से जवान जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सलियों की तलाश में थे। गुरुवार दोपहर के समय पालागोंदी के जंगल में सर्चिंग कर रही पार्टी पर मधुमक्खी ने अचानक हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: बालाघाट के इन गांवों में मलेरिया का प्रकोप: बड़े से लेकर छोटे बच्चे प्रभावित, गरीबी के चलते इलाज में हो रही परेशानी

मधुमक्खियों के हमले में लगभग 20 जवान चपेट में आ गये। लेकिन सबसे ज्यादा 4 जवानों को मधुमक्खी के हमले से गंभीर चोटें आयी। जानकारी में आया कि ये चार जवानों में तीन की स्थिति खराब हो गई थी। जिन्हें टांगकर बाहर लाया गया और इलाज के लिये अस्पताल पहुंया गया। फिलहाल इनकी हालत खतरे से बाहर है।

सिविल सर्जन डॉक्टर निलय जैन ने बताया कि जंगल में सर्चिंग पर गए थे, जहां मधुमक्खियों ने इन पर हमला कर दिया। चार से पांच जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H