Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज़ रफ़्तार अर्टिगा कार सड़क पर चल रहे एक डंपर में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में एक व्यक्ति और एक मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
9 लोग गंभीर रूप से घायल
यह पूरा मामला जिले के फुगाना थाना क्षेत्र का है। जहां मेरठ-करनाल रोड पर एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क पर चल रहे डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी (Muzaffarnagar Road Accident) भीषण थी कि एक मासूम बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार महिलाओं और बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, टैंकर और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की थम गई सांसें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 9 लोगों का अस्पताल में (Muzaffarnagar Road Accident) इलाज जारी है। अर्टिगा गाड़ी में सवार सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे और हिंदुस्तान में घूमने के लिए आए थे। वे मेरठ से चंडीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

