बिहार चुनाव: 1951 के बाद रिकॉर्ड वोटिंग, पहले चरण में ही 64.66 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार (06 नवंबर) को 18 जिले की 121 सीट के लिए मतदान हुआ.

इन सीटों पर रिकॉर्डतोड़ 64.66 फीसदी वोटिंग हुई.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के मतदाताओं को 1951 के बाद विधानसभा चुनावों के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत दर्ज करने पर बधाई दी.

पहले फेज में कुल 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.

2020 में इन्हीं 121 सीटों पर कुल 55.81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

वहीं साल 2020 में राज्य की सभी 243 सीटों पर 58.7 फीसदी वोटिंग हुई थी.

अब दूसरे और अंतिम फेज की बारी है. दूसरे फेज में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और इस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.