UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान लुढ़कता जा रहा है. भोर और रात के समय में ठंड लगने लगी है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कोहरा छाने लगा है. हालांकि अभी यूपी में भीषण ठंड का कहर शुरू नहीं हुआ है. सुबह और रात के समय ही ठंड महसूस हो रही है. दिन में मौसम सामान्य बना हुआ है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर का महीना आने को है, ऐसे में तापमान में गिरावाट आएगी. जिसके बाद प्रदेश को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा. दोनों ही हिस्सों में धूप खिलेगी. इस दौरान सुबह के समय कोहरा दिख सकता है. वहीं 8, 9 और 10 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. साथ ही सुबह के समय कोहरा छा सकता है. इसी तरह 11 और 12 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रह सकता है. इस अवधि में भी कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 7 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि दिन का तापमान लगभग सामान्य रहेगा. फिलहाल प्रदेश में सुबह और देर शाम के समय ठंड का ऐहसास हो रहा है. राजाधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, बरेली और गोरखपुर जैसे गंगा के मैदानी इलाके इस बदलाव से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.
तापमान की बात करें तो प्रदेश में उतार चढ़ाव जारी है. कई जनपदों में न्यूनतम तापमान में भारी कमी आ गई है. मेरठ में सबसे कम 13.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मुजफ्फरनगर में 13.8 डिग्री, बरेली में 14.2 डिग्री, नजीबाबाद में 14.5 डिग्री, इटावा में 14.6 डिग्री, अलीगढ़ में 14.8 डिग्री, बुलंदशहर में 15 डिग्री, शाहजहांपुर में 15.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. तो वहीं राजधानी लखनऊ में 19.1 डिग्री न्यूनतम और 30℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

