वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे 8 नवंबर को बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत और तीन अन्य ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिय. अंतिम रूप देने के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सीएम योगी ने अपने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद गुरुवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री ने रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेकिर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.
इसे भी पढे़ं : देशभक्ति की अद्भुत ज्वाला बनकर प्रकट हुआ एक गीत, जो बन गया भारत की स्वतंत्रता का नाद, जानिए ‘वंदे मातरम्’ की 150 वर्षों की यात्रा का वृत्तांत
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेशन परिसर के सुंदरीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु और व्यवस्थित रहें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

