विक्रम मिश्र, लखनऊ. मकानों, दुकानों और घरों में चोरी होना सुना होगा, लेकिन अब बेखौफ बदमाश प्राणी उद्यान (चिड़िया घर) को भी नहीं छोड़ रहे हैं. हाईसिक्योरिटी जोन हजरतगंज क्षेत्र के पुराने पुलिस मुख्यालय के पास स्थित चिड़िया घर हर समय सुरक्षा के घेरे में रहता है, लेकिन इसी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बेखौफ चोरों ने दीवार फांदकर, फेसिंग तोड़कर हिरणों के बच्चों को चोरी करने की कोशिश की. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को जरा भी भनक नहीं लगी, पास में पुराने पुलिस मुख्यालय की छत से राजेश मिश्रा नाम के शख्स की नजर पड़ी तो वे शोर मचाते हुए दौड़े. तब जाकर चिड़िया घर में तैनात कर्मचारियों की नींद टूटी और घेरेबंदी कर चारों चोरों को दबोचने के लिए दौड़े. लेकिन वह दीवार के किनारे लगे गूलर के पेड़ के सहारे भाग निकले.

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक डियर सफारी कीपर मोहन राम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस को दी गई तहरीर में सफारी कीपर ने बताया कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़िया घर) की दीवार के किनारे लगे गूलर के पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे चार लोग भीतर घुस आए और हिरणों के बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर चोरी करने लगे.

इसे भी पढ़ें : वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल

मोहन राम ने पुलिस को बताया कि इस दौरान पुराने पुलिस मुख्यालय की छत से राजेश मिश्रा नाम के शख्स की नजर पड़ी और वह शोर मचाते हुए दौड़े, लेकिन इससे पहले बदमाश गूलर के पेड़ के सहारे दीवार फांदकर मौके से भाग निकले.
मोहन राम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है.