70-80s के दशक की फेमस एक्ट्रेस और प्लेबैक सिंगर सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 06 नवंबर यानी गुरूवार को एक्ट्रेस का निधन हो गया है. सुलक्षणा के भाई व म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित ने मीडियो को उनके निधन की दुखद सूचना की पुष्टि किया है. अपनी अदाकारी से उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम करके फैंस का दिल जीता है.

छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता
बता दें कि सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) ने नानावती अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली हैं. उनके भाई ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया था. अपनी खूबसूरती और सुरीली आवाज के लिए भी वह इंडस्ट्री में खूब लोकप्रिय रहीं हैं. उनका जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक संगीतमय परिवार में हुआ था.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) ने मात्र 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1975 में फिल्म ‘उलझन’ (Uljhan) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें उनके साथ संजीव कुमार थे. एक्ट्रेस के पिता प्रताप नारायण पंडित एक कुशल शास्त्रीय गायक थे और उनके चाचा पंडित जसराज मशहूर शास्त्रीय गायक थे. यही कारण है कि संगीत का हुनर सुलक्षणा को विरासत में मिला था.
बड़े-बड़े सितारों के साथ किया काम
साल 1975 में फिल्म ‘उलझन’ (Uljhan) से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) ने राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया था. साल 1975 में फिल्म ‘संकल्प’ का गीत ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के साथ सात समुंदर पार से.. था.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
सुरीली आवाज से दिलों में बनाई जगह
बता दें कि सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit) एक एक्ट्रेस के साथ बेहतरीन गायिका भी थीं. जब एक्ट्रेस संकल्प के सेट पर थीं, तो लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सेट पर उनसे मिलने आई थीं. लता जी ने सुलक्षणा की गायकी की तारीफ करते हुए कहा, ‘तुम्हारी आवाज में जादू है’. उनके कई हिट गाने जैसे ‘मौसम मौसम लवली मौसम’ (थोड़ी सी बेवफाई) और ‘बेकरार दिल’ (दूर का राही) आज भी लोगों को पसंद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

