GTA 6 Release Date Postponed: टेक्नोलॉजी डेस्क. अगर आप भी GTA सीरीज के फैन हैं, तो यह खबर आपके लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है. मशहूर गेम डेवलपर कंपनी Rockstar Games ने अपने सबसे चर्चित गेम Grand Theft Auto 6 (GTA 6) की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब यह गेम 19 नवंबर 2026 को लॉन्च किया जाएगा.
पहले उम्मीद की जा रही थी कि GTA 6 को 2025 के आखिर तक रिलीज किया जाएगा. लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि गेम को और बेहतर अनुभव देने के लिए डेवलपमेंट टीम को थोड़ा और समय चाहिए.
Also Read This: Aadhaar Card Update Rules 2025: अब घर बैठे बदलें नाम-पता, जानें नई प्रक्रिया और फीस स्ट्रक्चर
क्यों बढ़ाई गई GTA 6 की लॉन्च डेट?
Rockstar Games ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें गेम की क्वॉलिटी और फिनिशिंग को उस स्तर तक पहुंचाने के लिए कुछ और महीनों की जरूरत है, जिसकी उम्मीद दुनियाभर के खिलाड़ी करते हैं.
कंपनी ने लिखा, “हमें खेद है कि हमें रिलीज डेट को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाना पड़ रहा है. आने वाले समय में हम इस गेम को और ज्यादा परफेक्ट बनाने पर काम करेंगे, ताकि यह खिलाड़ियों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरे.”
Rockstar ने यह भी कहा कि भले ही रिलीज में थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन यह इंतजार बेकार नहीं जाएगा. कंपनी ने फैन्स से वादा किया है कि वे जल्द ही Leonida और Vice City की एडवांस दुनिया का अनुभव कर पाएंगे.
Also Read This: अब बिना Phone निकाले करें WhatsApp चैटिंग, Watch यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा

कई बार बदल चुकी है रिलीज डेट
GTA 6 की लॉन्च डेट पहले 2025 के अंत में तय की गई थी. इसके बाद कंपनी ने इसे बदलकर मई 2026 कर दिया था. अब Rockstar ने तीसरी बार डेट आगे बढ़ाते हुए नवंबर 2026 तय की है.
हर बार कंपनी का यही कहना रहा है कि वह खिलाड़ियों को एक बेहतर और बग-फ्री गेमिंग अनुभव देने के लिए ही ऐसा कर रही है.
Also Read This: Motorola का नया धमाका: 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला 5G फोन आज होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल
GTA 6 में क्या खास होगा?
GTA 6 एक ओपन-वर्ल्ड एक्शन-एडवेंचर गेम है, जो काल्पनिक शहर Vice City में सेट किया गया है. इस बार गेम में दो मुख्य किरदार (Dual Protagonists) दिखने की संभावना है, जिससे कहानी और भी रोचक हो जाएगी. Rockstar Games का कहना है कि यह गेम अब तक के सभी वर्ज़न से ज्यादा रियलिस्टिक ग्राफिक्स, बेहतर मिशन डिजाइन और डायनामिक वर्ल्ड के साथ आएगा.
GTA सीरीज हमेशा से ही गेमर्स के बीच लोकप्रिय रही है, और GTA 6 को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ चुका है. हालांकि अब खिलाड़ियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा, लेकिन उम्मीद है कि यह इंतजार वाकई में शानदार अनुभव में बदल जाएगा.
Also Read This: भारत और इस्राइल का बड़ा रक्षा समझौता: उन्नत तकनीकों को करेंगे साझा, मिलकर विकसित करेंगे हथियार प्रणालियां और सैन्य उपकरण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

