विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगर निगम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ मेयर सुषमा खर्कवाल अपने नगर आयुक्त के साथ समीकरण नहीं बैठा पा रही हैं, तो दूसरी तरफ बक्शी का तालाब यानी बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ल ने अब महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल, गुरुवार को लखनऊ के प्रभारी और योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ नगर निगम की ओर से संचालित स्मार्टसिटी ऑफिस में कोऑर्डिनेशन मीटिंग ली थी. जिसमें सभी पार्षदों से अपील की गई कि प्रशासनिक कार्यो में दखल न दें. साथ ही मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार को सामंजस्य बिठाकर काम करने के लिए प्रेषित किया.
इसे भी पढ़ें : गजब हाल है भाई! जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे : डियर सफारी से हिरण चोरी करने पहुंचे बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, फिर…
तवज्जो नहीं देती मेयर- विधायक
मीटिंग के दरम्यान ही लखनऊ के बक्शी का तालाब विधायक योगेश शुक्ल ने मंत्री सुरेश खन्ना के सामने मेयर सुषमा खर्कवाल को खूब खरी खोटी सुनाई, विधयक ने कहा कि मेयर उनके विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाती हैं. जबकि सपा के पार्षदों को साथ लेकर सड़को का उद्घाटन करती हैं. विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि गोमतीनगर के खरगापुर स्थित इलाके में एक सड़क का आवेदन दिया था. जिसके कारण वहां की जनता परेशान होती है. लेकिन मेयर ने उसको कैंसिल करवा दिया था.
मंत्री ने बोला सामंजस्य बना कर चलिए
मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी विधायकों और पार्षदों के साथ मेयर समेत नगर आयुक्त को सामंजस्य बिठाकर चलने को कहा है. हालांकि इस बैठक में विकास और नई कार्ययोजना को लेकर चर्चा की जानी थी लेकिन बैठक का नतीजा सिफर ही रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

