दिल्ली. पाकिस्तान में कब, कौन सा कारनामा हो जाए ये किसी को नहीं पता है. अब पाकिस्तान में एक झोलाछाप डॉक्टर ने 1100 लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है.
पाकिस्तान के रतोडेरो शहर में एक साथ 1100 लोग एचआईवी पॉजिटिव के शिकार हो गए. एक साथ इतने लोगों के एचआईवी शिकार होने की खबर सुनते ही शासन और प्रशासन के हांथ पांव फूल गए.
इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों को एचआईवी पॉजिटिव बनाने के जिम्मेदार उस शहर का झोलाछाप डॉक्टर है. डॉक्टर मुजफ्फर घंघरू को पुलिस ने अरेस्ट किया है. मरीजों ने बताया कि आरोपी डॉक्टर सीरिंज को बदलता नहीं था और एक ही सुई को बच्चों को लगा देता था. जिससे एक के बाद एक लोग एचआईवी संक्रमित होते चले गए.