दुनिया के सबसे फेमस डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की बायोपिक फिल्म ‘माइकल’ (Michael) के लिए उनके फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में जाफर जैक्सन (Jaafar Jackson) ने माइकल जैक्सन (Michael Jackson) का किरदार निभाया है, जो उनके सगे भतीजे हैं.

टीजर में नजर आया माइकल जैक्सन की जिंदगी का पहलू
बता दें कि फिल्म ‘माइकल’ (Michael) के एक मिनट के टीजर में माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की झलक देखने को मिल रही है. क्विंस जोन्स रिकॉर्डिंग स्टूडियो में माइकल जैक्सन के साथ हैं. टीजर में उनकी पूरी जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया गया है. दिवंगत पॉप स्टार की जीवनी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन एंटोनी फुक्वा (Antoine Fuqua) ने किया है. तो वहीं इसका लेखक जॉन लोगन (John Logan) हैं.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
सामने आए फिल्म ‘माइकल’ (Michael) के टीजर में जाफर जैक्सन (Jaafar Jackson) ने स्टेज पर जबरदस्त डांस किया है. उनकी अदाकारी देखकर लग रहा है कि वह माइकल जैक्सन (Michael Jackson) ही हैं. इस बायोपिक फिल्म में जाफर के अलावा कोलमैन डोमिंगो, निया लॉन्ग और माइल्स टेलर जैसे कलाकार अदाकारी करते नजर आएंगे.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘माइकल’ (Michael) दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने वाली है. यह फिल्म बताएगी कि कैसे माइकल इतने महान कलाकार बन गए थे. ये फिल्म अगले साल 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

