पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर मतदान किया है और परिणाम एक बार फिर एनडीए के पक्ष में आएंगे।
2005 में जब एनडीए की सरकार बनी थी
चिराग पासवान ने कहा जो लोग बिहार में बदलाव की बात कर रहे हैं उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी थी और 2010 में दोबारा चुनाव हुआ था, तब भी इसी तरह का उत्साह था और हमारी सीटें बढ़ी थीं। आज भी वही स्थिति है जनता का भरोसा डबल इंजन की सरकार पर और मजबूत हुआ है।
चुनाव में स्पष्ट रूप से देखने को मिला
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दस सालों में बिहार के विकास के लिए जो काम किए हैं, उनका असर इस चुनाव में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। आज लोग सड़कों, बिजली, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर सरकार को सकारात्मक रूप से देख रहे हैं।
100 सीटें आराम से जीतेंगे
चिराग पासवान ने आत्मविश्वास से भरे अंदाज में कहा हमें कोई संदेह नहीं है कि हम 121 सीटों में से कम से कम 100 सीटें आराम से जीतेंगे। हमारी पार्टी एलजेपी (रामविलास) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी सीटों पर माहौल हमारे पक्ष में है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी 14 सीटें जीतेंगे।
केवल बदलाव का नारा दे रहे हैं
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग केवल बदलाव का नारा दे रहे हैं उन्हें बिहार के लोगों ने जवाब दे दिया है। जनता अब नारों पर नहीं, काम पर वोट देती है।
पासवान ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकसित राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। यह डबल इंजन की ताकत ही है जिसने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अब सभी की नजरें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जब यह स्पष्ट होगा कि चिराग पासवान का आत्मविश्वास कितना सही साबित होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

