Piramal Finance Stock Listing: घरेलू शेयर बाजार ने आज एक अनोखा नज़ारा देखा. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Piramal Finance के शेयरों ने बिना किसी IPO प्रक्रिया के सीधा स्टॉक मार्केट में कदम रखा और वो भी लगभग 12% के शानदार प्रीमियम के साथ.

कंपनी के शेयर बुधवार को ₹1,270.00 के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि बीएसई पर इंट्रा-डे हाई ₹1,328.00 तक पहुंच गया. फिलहाल यह ₹1,319.50 पर कारोबार कर रहा है. यह लिस्टिंग दरअसल Piramal Enterprises Ltd. (PEL) और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Piramal Finance के मर्जर का परिणाम है.

Also Read This: शेयर बाजार में झटका: सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, क्या फिर लौटेगा डर का माहौल?

Piramal Finance Stock Listing
Piramal Finance Stock Listing

मर्जर की कानूनी मंजूरी और शेयरों का पुनर्गठन

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 10 सितंबर को इस मर्जर को मंजूरी दी थी. इसके बाद PEL ने 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की, जिसके अनुसार हर शेयरधारक को एक शेयर के बदले एक शेयर Piramal Finance का जारी किया गया. इस विलय के तहत Piramal Enterprises की सभी डेट सिक्योरिटीज अब Piramal Finance के नाम ट्रांसफर हो चुकी हैं.

22 सितंबर 2025 को PEL के शेयर ₹1,124.60 पर बंद हुए थे, जिसके आधार पर Piramal Finance की डिस्कवरी प्राइस तय की गई. इसी आधार पर आज की लिस्टिंग लगभग 12% प्रीमियम पर हुई, जिसने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया.

Also Read This: Ducati की नई Multistrada V4 Pikes Peak भारत में लॉन्च, मिलेगी 170hp की ताकत और एडवांस रडार सेफ्टी सिस्टम

नई रणनीति और AI से ग्रोथ का नया दौर

Piramal Finance की कमान अब आनंद पीरामल के हाथों में है, जिन्हें कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं सीएमडी जयराम श्रीधरन ने संकेत दिए हैं कि कंपनी आने वाले वर्षों में 3% Return on Assets (RoA) का लक्ष्य रखती है.

श्रीधरन के मुताबिक, ऑपरेटिंग एफिशिएंसी, AI टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन और मजबूत लोन पोर्टफोलियो कंपनी की अगली ग्रोथ स्टोरी को आकार देंगे. उनका मानना है कि NBFC सेक्टर में यह मर्जर कंपनी को एक नई पहचान देगा और वित्तीय स्थिरता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

  • लिस्टिंग प्राइस: ₹1,270.00
  • इंट्रा-डे हाई: ₹1,328.00
  • मर्जर अप्रूवल: NCLT, 10 सितंबर 2025
  • चेयरमैन: आनंद पीरामल
  • लक्ष्य: 3% RoA
  • फोकस: ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और AI-ड्रिवन ग्रोथ

Also Read This: GTA 6 Release Update: Vice City की वापसी में होगी और देरी, रिलीज डेट फिर बढ़ी आगे, जानिए नई तारीख