विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत में आज़म खान एक बड़ी एहमियत रखते हैं, जबकि अखिलेश यादव की पीडीए का ‘ए’ फैक्टर उनके इर्द गिर्द ही घूमता है. ऐसे में पिछले महीने 6 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज़म खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात किया था. इस दरम्यान 2 घंटे तक आजम और अखिलेश एक बंद कमरे में अकेले थे. आजम खान और अखिलेश के बीच कोई नहीं मतलब की आजम खान के बेटे और पत्नी तक मौजूद नहीं थे.

इसे भी पढ़ें- अपराध का अंजाम मौतः 50,000 के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, जानिए मारे गए क्रिमिनल की ‘क्राइम कुंडली’

बता दें कि आज तड़के ही आज़म खान अखिलेश से मिलने पार्टी कार्यालय अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचे. उनके साथ आज़म के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब भी मौजूद थे. ऐसे में सियासत का बाजार एक बार फिर गर्म हो चला है, क्योंकि अंदरखाने की खबर है कि बसपा के कुछ नेता भी आज़म खान से सम्पर्क स्थापित किए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- 2 हिन्दू लड़कियां भाग कर मुस्लिम बनती है तो… पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के बयान से मुस्लिम समुदाय में खौफ, कार्रवाई न होने पर उठ रहे सवाल

बसपा प्रमुख मायावती भी लखनऊ में इस वक़्त मौजूद हैं. अपनी बयानबाजी से आजम भी सपा के साथ तल्खी को दर्शा चुके हैं. ऐसे में आज अखिलेश यादव से आजम खान की मुलाकात सियासी हलकों में चर्चा और कयास के वातावरण को स्तब्ध किये हुए है.