कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राज्य ने मतदान का नया इतिहास रच दिया है। बीते गुरुवार (6 नवंबर) को हुए मतदान में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत माना जा रहा है। इस अभूतपूर्व जनभागीदारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जनता का आभार जताते हुए इसे बिहार की लोकतांत्रिक चेतना की मिसाल बताया।
सीएम ने हृदय से किया लोगों का धन्यवाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, “पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का।”
उन्होंने आगे कहा कि, लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की, “बिहार के लोग आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े- सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।”
2010 से बेहतर नतीजे आएंगे- जदयू
पहले चरण के ऐतिहासिक मतदान को लेकर जेडीयू में उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, “यह अभूतपूर्व मतदान है और इससे तय हो गया है कि जेडीयू 2010 से भी बेहतर नतीजे लेकर आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यशस्वी जोड़ी ने बिहार का कायाकल्प किया है, जनता उसी विकास पर भरोसा जता रही है।”
‘मतदान नहीं, उम्मीदें स्लो हुईं’
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारी मतदान ने विरोधी दलों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि, “दिनभर विपक्ष के लोग यह नैरेटिव बनाने में लगे रहे कि चुनाव आयोग मतदान को धीमा करा रहा है। लेकिन जब शाम में आंकड़े सामने आए तो साफ हो गया कि बिहार में स्लो मतदान नहीं, बल्कि ऐतिहासिक मतदान हुआ है। जनता ने विपक्ष की झूठी बातों को नकार दिया।”
पहले चरण के इस रिकॉर्ड मतदान के बाद अब सभी की निगाहें 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान पर टिक गई हैं। राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है, जबकि चुनाव आयोग ने भी शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

