पटना। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म और भरम की राजनीति कर रहे हैं। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब इनकी नफरती और दंगाई राजनीति को समझ चुकी है और इस बार वोट विकास, रोजगार और सम्मान की राजनीति के नाम पर पड़ेगा।
भाजपा को मुद्दों पर बात करने से डर लगता है
एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अब रोजगार, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर बात करने में डर लगता है। इसलिए वे बार-बार धर्म और नफरत के सहारे राजनीति करने में जुट जाते हैं। उन्होंने कहा कि 20 सालों से एनडीए की सरकार ने बिहार और बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ सत्ता की राजनीति और झूठे वादों में लोगों को उलझाकर रखा।
तेजस्वी यादव का विजन लोगों को पसंद आ रहा है
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जी के ‘हर घर नौकरी’ के वादे, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी तथा बिहार को विकास की नई दिशा देने की सोच को लोग दिल से समर्थन दे रहे हैं।
एनडीए की बौखलाहट साफ दिख रही है
एजाज अहमद ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन और तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा और एनडीए के नेता बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि वे लगातार अपमानजनक भाषा और विभाजनकारी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता तय कर चुकी है कि वो नफरत नहीं, विकास को चुनेगी।
बिहार की जनता देगी जवाब
अंत में आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भाजपा और एनडीए को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, बिहार अब जाग चुका है। लोग अब धर्म और नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर उस नेतृत्व के साथ हैं जो युवाओं, महिलाओं और आम जनता की बात करता है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार एक नए युग की ओर बढ़ रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

