नितिन नामदेव, रायपुर. मेक इन सिलिकॉन, नेशनल सिंपोजियम एनबलिंग इंडिजीनियस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम के दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के विस्तार के लिए घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मांग करते हुए मंच पर कहा कि संस्थान के विस्तार के लिए अगर 50-100 करोड़ रुपए की जरूरत होगी तो उसे बजट में शामिल किया जाए. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्तमंत्री की मांग पर कहा कि संस्थान के लिए जो भी जरूरी होगा, सरकार उसे पूरा करेगी.  

वित्तमंत्री ओपी ने की ये मांग

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंच से मुख्यमंत्री साय से मांग करते हुए कहा कि ट्रिपल आईटी रायपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर, हॉस्टल  
के लिए 50 से 100 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, जिसे सरकार के बजट में शामिल किया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह मंच से इसकी घोषणा करें. इस दौरान स्टाफ की जरूरत को लेकर भी वित्तमंत्री चौधरी ने सीएम साय को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री साय ने मांग पर जताई सहमति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी की मांग पर कहा कि ट्रिपल आईटी रायपुर के लिए जो भी जरूरी होगी उसे सरकार पूरा करेगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यहां के प्रोफेसर की कमी की बात रखी है. हम लोग छत्तीसगढ़ को आगे ले जाना चाहते हैं, जो भी शासन-प्रशासन के स्तर पर संभव होगा, उसे करने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे. 

बता दें कि ट्रिपल आईटी रायपुर में शुक्रवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णदेव साय, वित्तमंत्री ओपी चौधरी और मंत्री टंक राम वर्मा शामिल हुए.