वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी ईवीएम मशीनों को नालंदा कॉलेज स्थित वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने वज्रगृह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि, वज्रगृह को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सशस्त्र पुलिस बल चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात है। उन्होंने कहा कि, मतगणना के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था या भीड़भाड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
एसपी ने बताया कि, मतगणना केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके में भारतीय दंड संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। इस दौरान बिना अनुमति किसी को भी वज्रगृह या मतगणना केंद्र के आसपास रुकने की अनुमति नहीं होगी।
डीएम ने कहा कि मतगणना के दिन शांति और सौहार्द्र बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और मतगणना के दौरान प्रशासन का सहयोग करें, ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।
ये भी पढ़ें- पहले चरण में हुए बंपर वोटिंग पर CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- अब समय है कि बिहार को…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

