कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ आज ग्वालियर में भी पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। बाल भवन में हुए मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद उपस्थित जनों ने राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। समारोह में स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि “वंदे मातरम्” आजादी के आंदोलन का मंत्र था, जिसने स्वतंत्रता सेनानियों को साहस और प्रेरणा दी।

ये भी पढ़ें: 150 Years of the National Song Vande Mataram: ‘आजादी का मूल मंत्र था वंदे मातरम’ CM डॉ. मोहन ने बताया राष्ट्रीय गीत का महत्व, प्रदेश रंगा देशभक्ति के रंग में

ऊर्जा मंत्री बोले- युवाओं में बढ़ेगा देशप्रेम का जोश

उन्होंने कहा कि आज जब हम स्वतंत्र हैं, तो इस गीत के महत्व को याद रखना नई पीढ़ी के लिए जरूरी है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं में देशप्रेम का जोश बढ़ेगा।

150 रुपये का स्मारक सिक्का-विशेष डाक टिकट जारी

आपको बता दें कि बाल भवन से दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर “वंदे मातरम्” पर आधारित 150 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी किया।

ये भी पढ़ें: ‘भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं’, ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान

वेबसाइट का भी शुभारंभ

साथ ही एक समर्पित वेबसाइट का शुभारंभ किया। देशभक्ति की भावना को फिर से जीवित करने वाला यह आयोजन ग्वालियर के लिए गर्व का विषय रहा। राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के इस अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति और स्वाभिमान का संदेश गूंज उठा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H