परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बीते दिनों रेंजर के पिता रिटायर्ड डीएसपी ने मंदिर के पुजारी से अभद्रता की थी। जिसे लेकर बवाल मच गया है। मामले में पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा समेत गुर्जर व अन्य समाज वाओं ने सतनवाड़ा थाने के घेराव कर कार्रवाई की मांग की  जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराकर रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिकरवार पर अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: अंधाधुंध फायरिंग कर फैलाई थी दहशतः कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया गिरफ्तार, पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस जहां चलाई थी गोलियां

दरअसल, झिरना मंदिर पर तीन दिन पहले एक डंपर रेत डालने आया था। यह डंपर वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करके लाया था। इसलिए सतनवाड़ा रेंज के वन अमले ने डंपर को मंदिर के पास से जब्त कर लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारी बालकिशन दास के साथ अमले की कहासुनी हो गई थी। बाद में पुजारी रेंजर माधव सिंह सिकरवार के पिता रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार से उनके घर पर भी मिलने गए थे।  

यह भी पढ़ें: युवक की हत्या से फैली सनसनीः दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट

पुजारी का आरोप है कि जब वह रिटायर डीएसपी के घर मिलने गए थे, तब उनके साथ गाली-गलौच की गई थी। इस पूरे मामले में मंदिर के पुजारी, गुर्जर व अन्य समाज के दो सैकड़ा लोगों के साथ सतनवाड़ा थाना पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए वन अमले व रेंजर माधव सिंह सिकरवार के खिलाफ  कार्रवाई व पकड़े गए डंपर को छोडऩे की मांग करने लगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H