कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला जबलपुर का है जहां तेज रफ्तार कार ने गाय को कुचल दिया जिससे मूक पशु की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

दर्दनाक हादसा: NH-44 पर ट्रक ने बाइक को रौंदा, 7 साल की मासूम की मौके पर मौत, मां-चाचा गंभीर घायल 

नशे में चूर युवक ने गाय को कुचल दिया

दरअसल हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल का है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जमकर कहर बरपाया है। स्कूल के सामने हुई भीषण दुर्घटना में बेजुबान गाय की मौत हो गई है।बताया जाता है कि शराब के नशे में चूर युवक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। बिजली के खंभे से टकराने के बाद गाय को कुचल दिया।

पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लिया

टक्कर से स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। गाय की मौत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H