भागलपुर/बिहार। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने लोकसभा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव चोरी किए, अब वैसी ही कोशिश बिहार में भी की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा मैंने सबूतों के साथ कहा था कि इन्होंने लोकसभा चुनाव में चोरी की। महाराष्ट्र में इन्होंने चोरी की, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी की। अब इनकी पूरी कोशिश है कि बिहार का चुनाव भी चोरी करके ले जाएं।
लाखों वोटरों के नाम काटे गए
राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार में मतदाता सूची के साथ बड़ी गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि लाखों कांग्रेस और महागठबंधन समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए गए हैं, जबकि नए और फर्जी वोटरों को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा, हमने आखिरी मिनट तक वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन हमें पूरी जानकारी नहीं दी गई। ये सारा खेल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।
हरियाणा में चुनाव चोरी हुआ, लेकिन बिहार में नहीं होगा
विपक्ष के नेता ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां चुनाव में अनियमितताएं हुईं और जनादेश चोरी कर लिया गया। लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, हरियाणा का चुनाव चोरी हो गया, लेकिन बिहार की जनता और यहां का युवा इसे नहीं होने देगा। बिहार का GEN Z वोट चोरी नहीं होने देगा।
बिहार के युवा लोकतंत्र की रक्षा करेंगे
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बिहार के युवाओं को लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश का भविष्य युवा तय करेगा और बिहार के युवक-युवतियां इस चुनाव में ईमानदारी और सच्चाई की जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन का उद्देश्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाना है।
महागठबंधन में जोश
राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता नीतीश कुमार और बीजेपी की डबल इंजन सरकार से निराश है और अब बदलाव चाहती है। सभा के अंत में उन्होंने कहा बिहार में महागठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। बिहार की जनता ने ठान लिया है अब चोरी नहीं, अब बदलाव होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

