मनेंद्र पटेल, दुर्ग. कर्मचारियों ने कांट्रेक्टर के बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है। पूरा मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र का है।
दरअसल गया, बिहार के मूल निवासी राहुल कुमार रजक उतई क्षेत्र में लेबर सप्लाई करने का काम करता था। बुधवार की रात्रि उसकी एक लकड़ी का व्यवसाय करने वाले के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान सभी ने मिलकर राहुल के साथ जमकर मारपीट की और बेहोशी की हालत में उतई बस स्टैंड में उसे फेंककर भाग खड़े हुए।


आज सुबह लेबर कांट्रेक्टर राहुल कुमार रजक मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसके साथ रात्रि में मारपीट की घटना हुई है। इस मामले में उतई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

