एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much with Kajol and Twinkle) में हाल ही में फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) बतौर गैस्ट पहुंची थी. शो में फराह ने अपने करियर, निजी जीवन और बॉलीवुड में शोषण को लेकर कई बातें शेयर किया है. शो में बातचीत करते हुए फराह ने खुलासा किया उन्हें पहले जिससे प्यार था उससे शादी के मन्नत मांगी लेकिन खुश हैं कि वो मन्नत पूरी नहीं हुई.

प्यार के लिए नंगे पांव हाजी अली गई थी फराह

बता दें कि शो में बातचीत करते हुए फराह खान (Farah Khan) ने बताया कि ‘मुझे पहले एक शख्स से प्यार था तो उससे शादी की चाहत थी, उनके लिए मैं एक बार हाजी अली तक नंगे पांव चलकर उस आदमी से शादी की मन्नत मांगने गई थी, जिससे उस समय मुझे लगता था कि मैं प्यार करती हूं. शुक्र है हाजी अली ने मेरी फरियाद नहीं सुनी.’ तभी काजोल (Kajol) ने मजाक में कहा- भगवान को बेहतर पता होता है. हालांकि शो में उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो किससे प्यार करती थीं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

फराह को किस एक्टर पर था क्रश

शो में ही कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बात करते हुए बताया कि बचपन में अनन्या पांडे (Ananya Panday) के पिता और एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) पर उनका जबरदस्त क्रश था. शो में उनके साथ आई अनन्या फराह की ये बात सुनकर शरमाने लगीं थी. तभी काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) फराह को अनन्या की बुआ कहकर चिढ़ाने लगी, तो वह बोलीं मौसी ठीक चलेगा. वह भावना की बहन बनकर रह सकती हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

बता दें कि इसी बीच अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बताया कि एक खास प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान फराह खान (Farah Khan) की डांट खाने के बाद वो रोते हुए सेट से चली गई थीं. जिसके बाद फराह ने कहा कि उनकी फिल्म के सेट से जो भी एक्ट्रेस रोते हुए जाती है, वह आगे चलकर सुपरस्टार बन जाती है. फराह की बात सुनकर काजोल उनसे पूरी तरह सहमत नजर आईं.