Government Job : शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने REET Mains 2025 के लिए 6 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में लेवल-1 के 5636 पद और लेवल-2 के 2123 पद भरे जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं। लेवल-1 शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण 50% की बजाय केवल 30% रखा गया है। इस फैसले से कई महिला अभ्यर्थियों में नाराजगी और असंतोष देखा जा रहा है।

नोट कर लें एग्जाम डेट
17 से 21 जनवरी 2026 के बीच परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिसका टाइम टेबल बाद में अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं नॉन-टीएसपी एरिया के पासिंग मार्क्स की बात करें तो जनरल केटेगरी में 60 अंक, SC/ST/OBC/MBC/EWS में 55 अंक, विधवा/परित्यक्ता/पूर्व सैनिक के लिए 50 अंक, विकलांग को 40 अंक, सहारिया जनजाति को 36 अंक लाने होंगे। टीएसपी एरिया में जनरल को 60 अंक, SC/OBC/MBC/EWS को 55 अंक, ST और विधवा/परित्यक्ता को 36 अंक लाने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
- “REET Mains Exam 2025” की टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी बनाएं।
- मांगी गई जानकारी भरें और फोटो, सिग्नेचर व डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके सेव कर लें।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

