केसरिया, बिहार | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग पूरी होते ही एनडीए ने दूसरे चरण की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केसरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा और कल्याणपुर से बीजेपी प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।

महिलाओं से की भावनात्मक अपील

सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने परिचित अंदाज़ में मंच से मौजूद महिलाओं से हाथ उठवाकर समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और शांति बनाए रखने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाओं को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा। सीएम ने कहा -विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने में लगा है। मैं महिलाओं से अपील करता हूं कि वे किसी झूठे प्रचार में न आएं।

विपक्ष पर सीधा हमला

नीतीश कुमार ने मंच से विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न तो कोई विजन है, न जनता के लिए कोई योजना। विपक्ष ने अब तक सिर्फ बातें कीं, काम कुछ नहीं किया। एनडीए ने जो किया है, वो जनता के सामने है – सड़कों से लेकर स्कूलों तक, गांवों से लेकर शहरों तक विकास हुआ है।

सभी समुदायों के हित में काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के हित में समान रूप से काम किया है। उन्होंने कहा हमने मदरसों का सरकारीकरण किया वहीं मंदिरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। यही हमारी नीति है – सबका साथ, सबका विकास।

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लगातार बिहार के विकास के लिए प्रयासरत हैं। वे समय-समय पर बिहार की जनता का हाल पूछते हैं और हर जरूरत पर सहयोग देते हैं।

शालिनी मिश्रा ने कही महिलाओं के भरोसे की बात

मुख्यमंत्री के भाषण के बाद जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा विपक्ष की अफवाहों को महिलाएं भलीभांति समझ चुकी हैं, इसलिए पहले चरण में उन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया और अब दूसरे चरण में भी एनडीए को भारी समर्थन मिलेगा।