भदोही. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 2 डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे के बाद एक डंपर के केबिन में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं खलासी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें- दावा है पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा! ग्रामीण ने बड़े धूमधाम से मनाया भैसें का जन्मदिन, केक काटकर DJ पर जमकर किया डांस, VIDEO वायरल
बता दें कि घटना कोतवाली क्षेत्र के उगापुर नहर के पास उस वक्त घटी, जब एक ही मालिक के 2 डंपर गिट्टी लादकर भदोही की ओर आगे-पीछे जा रहे थे. इसी दौरान बीच सड़क पर एक ट्रक खड़ा देखकर डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे से आ रहे दूसरे डंपर ने सामने चल रहे डंपर को ठोकर मार दी. हादसे के बाद ठोकर मारने वाले डंपर में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें- पोल खुल गई! उत्तराखंड और बिहार में भाजपा नेता ने की वोटिंग, वोट चोरी को लेकर पूर्व CM रावत का चौंकाने वाला खुलासा
वहीं आग लगता देख पीछे वाले डंपर में सवार खलासी कूद गया, लेकिन चालक केबिन में ही फंस रहा और उसकी आग में जलकर मौत हो गई. जिस जगह पर घटना घटी, उसके सामने पेट्रोल पंप था. आग लगने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और डंपर में लगी आग को बुझाया. घटना में मरने वाले की पहचान सुरेश यादव के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

