पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद के भीतर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के विधायक और मनेर से प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप ने उन्हें गुंडा-मवाली और बिहार को बर्बाद करने वाला तक कह दिया।
मनेर में मतदान के दौरान विवाद
दरअसल, गुरुवार को मनेर में मतदान के दौरान एक बूथ पर विवाद का मामला सामने आया था। इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर एक दारोगा से गाली-गलौज करने और जला देने की धमकी देने का आरोप लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
तेज प्रताप बोले – ऐसे लोगों पर हो सख्त कार्रवाई
शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब तेज प्रताप यादव से इस विवाद पर सवाल पूछा गया, तो वे भड़क उठे। उन्होंने कहा सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे वो हमारे ही दल के नेता क्यों न हों। इन्हीं लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है। ये गुंडे-मवाली हैं और दलितों की पिटाई करते हैं। तेज प्रताप ने साफ कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए जो जनता के साथ गलत व्यवहार करें।
पहले भी हो चुका है दोनों के बीच विवाद
यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप और भाई वीरेंद्र के बीच टकराव हुआ हो। कुछ महीने पहले भी पंचायत सचिव से अभद्र व्यवहार के मामले में भाई वीरेंद्र विवादों में घिरे थे। उस वक्त भी तेज प्रताप ने सार्वजनिक रूप से उनकी आलोचना की थी। चंपारण के एक पंचायत सेवक के साथ कथित दुर्व्यवहार की ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसके बाद एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज हुआ था। अब एक बार फिर मतदान के दौरान हुई घटना ने भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
राजद में बढ़ी अंदरूनी खींचतान
तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद राजद के अंदर खींचतान खुलकर सामने आ गई है। पार्टी नेतृत्व के लिए यह बयान सिरदर्द बन सकता है, खासकर चुनावी माहौल में जब हर नेता से एकजुटता की उम्मीद की जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और क्या भाई वीरेंद्र पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है या नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

