पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। माओवादी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. गरियाबंद–धमतरी–नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी 7 नक्सली हथियार समेत आत्मसमर्पण के लिए निकल चुके हैं, जिनमें एरिया कमांडर सुनील और सचिव एरिना शामिल हैं. इन दोनों पर 8-8 लाख के इनाम घोषित हैं। इनके अलावा 5-5 के दो ईनामी नक्सली और 1 लाख ईनामी नक्सली भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों पर कुल 37 लाख के ईनाम घोषित हैं.


रिपोर्टिंग टीम बनी माध्यम
जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण के लिए रवाना हुए सभी नक्सली गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल रह चुके हैं.इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा व्यक्त करने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को माध्यम बनाया. जिसके बाद लल्लूराम की टीम जंगल में पहुंची और माओवादी लुद्रो की बात गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा से कराई, जिन्होंने उन्हें सुरक्षित आत्मसमर्पण का पूरा भरोसा दिलाया.

गरियाबंद SP से बातचीत के बाद रिपोर्टिंग टीम ने सभी नक्सलियों को जंगल से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां आगे की प्रक्रिया के लिए पुलिस टीम तैनात थी. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने सभी माओवादियों को पुलिस टीम को सौंपा, जिसके बाद वे SP ऑफिस रवाना हुए. नक्सलियों पास 1 एसएलआर, 3 इंसास रायफल और एक सिंगल शॉट हथियार मौजूद हैं, सभी माओवादी आज हथियार डालकर हिंसा का रास्ता छोड़ेंगे और आत्मसमर्पण कर मुख्यमार्ग से जुड़ेंगे.
उदंती एरिया कमेटी के शीर्ष कैडर का इस तरह आत्मसमर्पण करना बस्तर–गरियाबंद क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

