विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक युवक ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना के पीछे की वजह पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- दावा है पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा! ग्रामीण ने बड़े धूमधाम से मनाया भैसें का जन्मदिन, केक काटकर DJ पर जमकर किया डांस, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला मलिहाबाद क्षेत्र स्थित मधवापुर गांव का है. जहां 38 वर्षीय सुरेन्द्र ने पत्नी से किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हुई और नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई. उसके बाद सुरेन्द्र ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत गंभीर देख परिजन पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- 2 हिन्दू लड़कियां भाग कर मुस्लिम बनती है तो… पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के बयान से मुस्लिम समुदाय में खौफ, कार्रवाई न होने पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने युवक की लाश को पीएम के लिए भेज दिया. पति-पत्नी में किस बात को लेकर विवाद हुआ था, फिलहाल ये साफ नहीं है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या करने के पीछे की असल वजह का पता चल सकेगा.